thane
File Pic

Loading

‘मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

नवी मुंबई. मनपा के द्वारा 15 सितंबर से ‘मेरा परिवार – मेरी जिम्मेदारी’ अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत 28 सितंबर तक मनपा के क्षेत्र में 1 लाख से अधिक परिवारों का सर्वेक्षण व स्वास्थ्य का परीक्षण करने का काम पूरा किया गया है.

मनपा के अनुसार 28 सितंबर तक मनपा के क्षेत्र में 1 लाख 19 हजार 892 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है. इस सर्वेक्षण के दौरान इन परिवारों के 3 लाख 83 हजार 342 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है. जिसमें से 266 लोगों में आईएलआई के लक्षण पाए गए हैं. जबकि 46 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं. जिसमें से 234 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

720 दस्ते कर रहे काम

‘मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत मनपा के क्षेत्र में 720 दस्तों के द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच का काम किया जा रहा है. हर हफ्ते में 2 से 3 लोगों का समावेश है. इन दस्तों के द्वारा मनपा क्षेत्र के नागरिकों के शरीर का तापमान व ऑक्सीजन के स्तर की जांच की जाती है. इसके अलावा यह दस्ता अन्य बीमारियों के लक्षण वाले नागरिकों की जानकारी एकत्रित कर रहा है.