तड़ीपार आरोपी गिरफ्तार

Loading

भिवंडी. भिवंडी शहर में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा शातिर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर तड़ीपार किया जा रहा है. कई बार तड़ीपार किए गए अपराधी फिर भिवंडी में आकर  इधर-उधर घूमते दिखाई पड़ते हैं जिसकी जानकारी होने पर पुलिस फिर दबोच कर जेल भेज देती है. ऐसे ही एक मामले में समद नगर  क्षेत्र के तड़ीपार आरोपी को शहर में घूमता देखकर पुलिस ने फौरन पकड़ कर जेल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी शहर में अपराध रोकने के लिए पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने कमर कस ली है.पुलिस उपायुक्त शिंदे नें आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले समदनगर निवासी नसरुद्दीन लल्लन मोइनुद्दीन मोमिन (28) को ठाणे जिला की सीमा से 1 वर्ष के लिए तड़ीपार का आदेश दिया था बावजूद नसरुद्दीन मोमिन आदेश का उलंघन करते हुए शहर में घूम रहा था. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस नें दबोच कर जेल भेज दिया है.