FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

Loading

  • कई अपराधिक मामले हैं दर्ज 

नवी मुंबई. तुर्भे स्टोअर में रहने वाले एक शातिर अपराधी को नवी मुंबई पुलिस की हद से 24 मार्च 2020 को 2 साल के लिए तड़ीपार किया गया था. इसके बावजूद यह तड़ीपार समय सीमा के समाप्त होने के पहले ही तुर्भे स्टोअर में घूमते हुए नजर आया.  जिसे तुर्भे एमआईडीसी पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस तुर्भे एमआईडीसी पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार तुर्भे स्टोअर में रहने वाले महेश चांगदेव राठौड़ उर्फ टिंया अपराधिक मामलों में लिप्त था. जिसे परिमंडल-1 के पुलिस उपायुक्त ने 24 मार्च 2020 को नवी मुंबई, ठाणे व रायगढ़ जिले से 2 साल के लिए तड़ीपार किया था. अब वह बगैर कोर्ट व सरकारी अनुमति के ही तुर्भे स्टोअर में आकर घूम रहा था. जिसे गश्त के दौरान पुलिस ने तुर्भे स्टोअर के केकेआर रोड के इलाके से गिरफ्तार किया है.