accident

Loading

नवी मुंबई. पामबीच मार्ग पर तेज रफ्तार से जाने वाला एक टेंपो अचानक पलट गया. जिसकी वजह से कुछ समय के लिए इस मार्ग पर यातायात बाधित हुआ. नवी मुंबई पुलिस की यातायात नियंत्रण पुलिस के द्वारा इस टेंपो को 2 जेसीबी क्रेन की सहायता से हटाने का काम किया गया, जिसके बाद इस मार्ग पर फिर से यातायात सुचारू हुआ.

यातायात लियंत्रण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पामबीच मार्ग पर भारी वहनों के आवागमन पर शुरू से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद  टेंपो का चालक नियमों का उलंघन करते हुए इस मार्ग पर से अपनी टेंपो को तेज रफ्तार से चला कर जा रहा था. इसी दौरान टेंपो का टायर अचानक फूट  गया. जिसकी वजह से यह टेंपो पलट गया. इस घटना के दौरान टेंपो में लदा इनवर्टर सड़क पर गिर गया था. टेंपो के डिजल की टैंक के फटने की वजह से उसमें से निकला डिजल सड़क पर फैल गया था. जिसे साफ करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.