ठाणे पुलिस ने कड़ी की नाकाबंदी

Loading

सोमवार को 5236 वाहनों पर किक गई दंडात्मक कार्रवाई 

ठाणे. नागरिकों द्वारा सही तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और निर्धारित संख्या से अधिक लोगों को वाहनों पर बैठा कर ले जाने वालों के विरुद्ध ठाणे ट्रैफिक विभाग ने दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत ठाणे पुलिस आयुक्तालय में दो दिनों से नाकाबंदी शुरू की गयी है. इस दौरान ठाणे शहर, कल्याण- डोंबिवली, भिवंडी, उल्हासनगर, अंबरनाथ और बदलापुर में बिना मतलब आवाजाही करने वालों पर नजर रखी जा रही है. ठाणे यातायात विभाग के उपायुक्त अमित काले ने ठाणे आयुक्तालय के लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर निकल वाहनों में सवार हो कर शहर में न घूमने का आव्हान किया है.

पुलिस की तरफ से रविवार तथा सोमवार शाम तक 5 हजार 236 वाहनों के खिलाफ कार्यवाई की गयी. ठाणे ट्रैफिक विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दो दिन की कार्यवाई में 5 हजार 226 वाहनों से 23 लाख 72 हजार 300 का आर्थिक दंड वसूला गया है. पुलिस ने 190 दो पहिया, 32 तीन पहिया और 5 चार पहिया वाहनों को जब्त किया है. साथ ही पुलिस की तरफ से मोटरसाइकिल पर एक से अधिक की सवारी तथा कार और अन्य चार पहिया गाड़ियों में तीन से अधिक की सवारी करने तथा अन्य  नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है.