बिल्डर द्वारा अपने खर्चे से सड़क बनाने के कार्य का शुभारंभ

Loading

अंबरनाथ. स्थानीय नपा प्रशासन से अनेक बार पत्र व्यवहार करने के बावजूद जाांभूल फाटा के समीप स्थित सर्वोदय नगर के सामने से गुजरने वाली डीपी सड़क को नपा द्वारा नहीं बनाई जा रही है. इस परिसर में रहने वाले हजारों लोगों को हो रही परेशानी के चलते सर्वोदयनगर के डेवलपर्स प्रफुल्लभाई शाह ने आखिरकार अपने निजी खर्च से सड़क बनाने का निर्णय लिया है. बुधवार की सुबह सड़क को बनाने के कार्य का शुभारंभ हुआ. जिसका यहां की पचासों बिल्डिंगों में रहने वाले हजारों लोगों ने स्वागत किया है.

इस संदर्भ में अंबरनाथ शहर भाजपा अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष व समाजसेवी  टी. प्रभूदास ने बताया कि वर्षों से जब इस क्षेत्र में उक्त बिल्डर द्वारा काम शुरू किया गया तब भी उन्होंने सड़क बनवाई थी. शहर विकास प्रारूप में यह सड़क डीपी में चली गयी. 3 साल पहले भी यहां पैच वर्क किया गया था. बुधवार की सुबह टी प्रभुदास, रवि भोईर एवं इस परिसर से कुछ लोगों की उपस्थिति में 60 फीट चौड़ी व तकरीबन 300 मीटर लंबी डामर की सड़क का काम नारियल फोड़कर प्रारंभ हुआ. आगामी 20 दिनों के अंदर सड़क को बनाने का लक्ष्य होने की जानकारी भी टी प्रभुदास ने दी.