पकड़ी गई विषैली नागिन ने दिया 13 नागों को जन्म

Loading

कल्याण. वॉर रेस्क्यू फाउंडेशन नामक संस्था वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम करती है, कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाऊन के दौरान करीब डेढ़ माह पूर्व एक विषैली प्रजाति की नागिन मिली, जिसको बचाने में वॉर रेस्क्यू टीम के सदस्यों को सफलता प्राप्त हुई. रेस्क्यू करने के बाद कुछ समय में ही उक्त नागिन ने 13 अंडे दिए जाने बाद नागिन को निर्सगमुक्त कर अंडों को वन विभाग के मारदर्शन में विशेषज्ञों की देखरेख में कृत्रिमत्वा का उपयोग कर रखा गया.

रविवार को दोपहर के समय उक्त अंडों में से नागिन के बच्चे यानी निकल आये. कोरोना महामारी के दौरान भी वॉर रेस्क्यू के सदस्य सांपों को बचाने के लिए तुरंत आते हैं, अपने परिसर में कभी सांप निकले या वन्य जीवों के बारे में कोई शिकायत करनी हो तो हैलो फॉंरेस्ट 1926 इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें या वॉर रेस्क्यू टीम के 9869343535 पर या 7208349301 नंबर पर संपर्क करने की अपील रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने नागरिकों  से की है.