42 दिनों तक चला अग्निशिखा मंच का

Loading

ऑनलाइन कवि सम्मेलन

नवी मुंबई. लॉक डाउन के चलते अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच के द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. 42 दिनों तक चले इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन में देशभर के 250 कवियों ने हिस्सा लिया.  अग्निशिखा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने बताया कि कवि सम्मेलन नए- नए विषयों पर पर कवियों ने ऑनलाइन के अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया. इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन का मंच संचालन डॉ. प्रतिभा पारायण, रिशते पाण्डेय, जनार्दन शर्मा आदि ने अपने-अपने राज्यों से किया.

250 कवियों ने लिया हिस्सा

लगातार 42 दिन तक हुए इस कवि सम्मेलन में यूके से प्रतिभा पाण्डेय, आबूदाबी से शेखर तिवारी, मलेशिया की गुरिंदर गिल, हिमाचल से हिरा सिंह व चंदेलसाहब, आसाम से राधावल्लभ, इंदौर से जानार्दन शर्मा, आशा जाकड, संजय मालवी, कटनी से आंनद जैन, रागनि मित्तल, रास्थान से सुरेन्द्र शर्मा समेत देश-विदेश के 250 कवियों ने काव्य पाठ किया.