Dr. Pankaj Asiya

Loading

रोका पुराने आयुक्त का फाइनेंशियल निर्णय

 भिवंडी. भिवंडी मनपा नवनियुक्त आईएएस आयुक्त डा. पंकज आसिया ने पुराने आयुक्त प्रवीण आष्टीकर द्वारा ट्रांसफर के 4 दिन पूर्व एवं ट्रांसफर के उपरांत भी किए गए फाइनेंसियल निर्णय को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. मनपा आयुक्त आसिया ने मनपा लेखाधिकारी कालीदास जाधव से मनपा बैंक खातों से संबंधित तमाम चेक बुक, पासबुक अपने पास जमा करा लिया है एवं अगले आदेश तक कोई भी भुगतान नहीं किये जाने का आदेश दिया है.

नवनियुक्त मनपा आयुक्त डा. आसिया के उक्त आदेश से भ्रष्ट अधिकारियों एवं ठेकेदारों की भृष्टतम कार्यप्रणाली की कलई खुलने के खुलने के प्रबल आसार हैं, वहीं नियमों के तहत निर्णय न होने से कई भुगतान पर विराम लग सकता है.   

मनपा आयुक्त आसिया के उक्त आदेश से पैसे देकर फाइनेंसियल फाइलों पर हस्ताक्षर लेने वाले ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है. नवनियुक्त आयुक्त डा. आसिया ने लॉकडाउन शुरुआत से शासन द्वारा कोरोना संक्रमण नियंत्रण हेतु प्रदान की गई धनराशि को मनपा प्रशासन द्वारा खर्च किये जाने की भी जांच किए जाने के संकेत दिए गए हैं, जिससे मनपा गलियारों में हड़कंप मच गया है.