11 policemen lost their lives in Corona in Navi Mumbai

  • जिले में शुक्रवार को मिले 1260 नए मरीज, 32 की मौत

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में दिन-ब-दिन यह बीमारी लोगों को अपने चपेट में लेती नजर आ रही है. मृत्यु दर पर नजर डालें तो यह संख्या भी चौकानें वाली है. कुल मृतकों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 5 हजार से भी अधिक लोगों की इस वैश्विक बीमारी से मौत हो चुकी है. इस इस तरह शुक्रवार को जिले में एक हजार 260 नए मरीज मिले हैं और 32 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जिससे जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 98 हजार 260 और मृत मरीजों की संख्या अब 5 हजार 015 तक पहुंच गई है. 

पिछले 15 दिनों से निरंतर जिले में सर्वाधिक कोरोना के संक्रमित मरीज कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में पाए जा रहे थे. लेकिन अब ठाणे मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी यहां पर सर्वाधिक 352 नए मरीज के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 42 हजार 927 तक पहुंच चुकी है. जबकि 6 लोगों की पिछले 24 घंटे में मृत्यु दर्ज की गई है और कुल मृतकों की संख्या 1092 हो गई है. 

इसी प्रकार नवी मुंबई महानगर पालिका की सीम में 347 नए मरीज मिले हैं और 5 लोगों की मौत दर्ज की है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हजार 730 हो चुकी है और मृतकों की संख्या 841 के ऊपर पहुंच चुकी है. 

केडीएमसी में सर्वाधिक 9 मरीजों की हुई मौत

इसी तरह कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को 208 नए मरीज मिले और यहां पर सर्वाधिक 9 मरीजों की मौत के साथ यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार 357 और मृतकों की संख्या 938 हो गई है. 

मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में 139 नए मरीजों के साथ यहां पर अब तक 21 हजार 106 लोग इस वैश्विक बीमारी के चपेट में आ चुके हैं. जबकि शुक्रवार को 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई और यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 841 तक पहुंच चुकी है. भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 37 नए मरीज मिले और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 612 और मृतकों की संख्या 327 हो चुकी है. 

इसी प्रकार जिले के उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में भी शुक्रवार को मात्र 30 नए मरीज पाए गए और एक मरीज की पिछले 24 घंटे में मृत्यु दर्ज की है. इस तरह यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 794 और मृत मरीजों की संख्या 322 तक पहुंच चुका है. अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 43 नए मरीज और दो मरीजों की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 936 और मृतकों की संख्या 255 तक पहुंच चुकी है. बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 30 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या संख्या 6 हजार 866 तक पहुंच गई है. 

इसी तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है. यहां पर शुक्रवार को 74 नए मरीज मिले और 3 मरीजों की मौत दर्ज की है. यहां पर अब इस वैश्विक महामारी के चपेट में 15 हजार 882 लोग आ चुके है और इस बीमारी से 485 लोगों की मौत हो चुकी है.