Fire in train compartment in Maharashtra's Kolhapur, no casualties
Representative Image

Loading

नवी मुंबई. तलोजा एमआईडीसी में एक रसायन बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लगी. जिसकी जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने वहां पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया. इस भीषण आग में कंपनी का प्लांट व रसायन जलकर खाक हो गया. आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है.

मिली जानकारी के अनुसार तलोजा एमआईडीसी में प्लाट क्रमांक 95 पर बनी जीत केम ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिस्टिलेशन प्लांट में यह भीषण आग लगी. जिसकी सूचना मिलने पर तलोजा एमआईडीसी की दमकल की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया. इस कंपनी में रसायन से पाउडर बनाने का काम किया जा रहा था.

169 कंपनियां हुई शुरू

तलोजा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश शेट्टी के अनुसार के लॉक डाउन दौरान राज्य सरकार के द्वारा शर्तों में कुछ छूट दी गई है. जिसके चलते एसेंशियल सर्विस से संबंधित 169 कंपनियां तलोजा एमआईडीसी में शुरू हुई है. यहां की बाकी कंपनियों की सूची रायगढ़ की जिला अधिकारी निधि चौधरी व एमआईडीसी के मुख्य अधिकारी को दी गई है. इन दोनों की तरफ से जिन कंपनियों को शुरू करने का आदेश जारी होगा उन्हीं कंपनियों को शुरू किया जाएगा.