ये 9 साइकलिस्ट करेंगे विश्व रिकॉर्ड के लिए दावा

Loading

अंबरनाथ. भारत की प्रसिद्ध संस्था इंडियन फ्लैग रनर्स एंड राइडर्स पंजाब द्वारा आयोजित साइकिल स्पर्धा में उल्हासनगर के प्रदीप कपुर तथा चंद्रभान, अंबरनाथ के हीरू और सागर, कल्याण के दीपक, बदलापुर के नंदकिशोर तथा विद्याधर, मुंबई के विनोद और ठाणे शहर के निवासी एनएसजी एयरफोर्स कमांडो विष्णु द्वारा 22 नवंबर के दिन कुलगांव- बदलापुर से कर्जत तक का 101.51 किलोमीटर का सफर मात्र 4 घंटे में साइकिल पर देश की शान तिरंगा ध्वज लेकर सम्मान पूर्वक ध्वजसंहिता प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरा किया गया.

जबकि इन सभी को मात्र 100 किलोमीटर का लक्ष्य पूरा करना था, जिसका विश्व रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में नामित किया जाएगा. एक बार जब विवरणों का सत्यापन किया जाता है तो नाम बुक ऑफ इंटरनेशनल में दर्ज किया जाएगा, ऐसी जानकारी साइकलिस्ट प्रदीप कपूर ने दी. प्रदीप ने ‘नवभारत’ को बताया कि जिले में इस तरह की यह पहली स्पर्धा है, जिसमें 9 लोगों ने हिस्सा लिया. हालांकि बदलापुर से कर्जत मात्र 40 किलोमीटर का अंतर है, इसलिए 4 घंटे में 4 बार आना जाना करते हुए 4 राउंड पूरे किए गए. इसमें शर्त यह भी थी कहीं किसी को रोकना है.