96 quintals of rice seized

Loading

उल्हासनगर. केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत वित्तीय सहायता  पैकेज के तहत मई तथा जून 2020 इन दो महीने की अवधि के लिए प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच – पांच किलो मुफ्त चावल गैर-राशन कार्ड धारकों को उक्त योजना के  अनुसार वितरित किया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुकों को स्थानीय राशन कार्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य होगा.

जानकारी के मुताबिक ऐसी सूचना खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा दी गई है. बेघर, प्रवासियों, श्रमिकों और लॉक डाउन में फंसे हुए गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को राशन कार्ड के बिना खाद्यान्न उपलब्ध कराने की केंद्र सरकार की योजना के अनुसार दो महीने मई और जून 2020 के लिए प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो चावल मुफ्त देने का निर्णय लिया गया है. राशन कार्यालय उल्हासनगर के निरीक्षक सानप ने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र भरकर अपने स्थानीय नगरसेवक के पास या समूहों में ग्रुप बनाकर राशन कार्यालय में  जमा करना है, ताकि प्राप्त आवेदन के अनुसार सरकार से अनाज की मांग की जा सके.