froud
FILE- PHOTO

Loading

ठाणे. खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक लैब टेक्नीशियन को 1 लाख का चूना लगाने की घटना रेती बन्दर परिसर में हुई है. जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार, ठाणे में रहने वाले लैब टेक्नीशियन अरुण गावड़े (45) मुंब्रा की तरफ आ रहे थे.   रेती बन्दर उड़ान पुल के पास पहुंचने पर खड़े हुए 4 लोगों ने खुद को पुलिस बताकर गाड़ी रोक लिया और गले में पहनी हुई सोने की चैन और घड़ी निकाल कर डिग्गी में रखने के लिए कहा.

मुंब्रा पुलिस ने दर्ज किया मामला

विरोध करने पर ठगों ने कहा पुलिस की चेकिंग चालू है, तुमको समझ में नहीं आ रहा क्या. उनकी धौंस में आकर गावड़े ने करीब 1 लाख रुपए कीमत की सोने की चैन और घड़ी निकाल कर डिग्गी में रखी हुई बैग में रखा. लेकिन इसी बीच ठगों ने बातों में उलझा कर चैन पर हाथ साफ कर लिया. वहां से निकलकर जब अरुण गावड़े ने मुंब्रा स्टेशन स्थित एम गेट के पास पहुंच कर डिग्गी खोली तो,चैन नदारद थी. तब उनको खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ. आश्चर्य की बात है कि यह घटना दिन दहाड़े दोपहर के समय हुई है. गावड़े की शिकायत पर मुंब्रा पुलिस ने चार अज्ञात ठगों के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 420,170,व 34 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की छानबीन पीएसआई पी एस गायकवाड़ कर रहे हैं.