Tiger Skin smuggler arrested by police in Bhiwandi

    Loading

    भिवंडी. कोन गांव पुलिस (Kone Village Police) ने मुंबई-नासिक महामार्ग (Mumbai-Nashik Highway) स्थित बांसुरी होटल के पास से पट्टेरी बाघ की कीमती खाल एवं पंजा तस्करी में लिप्त 4 आरोपियों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से कीमती बाघ की खाल (Tiger Skin), पंजा एवं नाखून (Nails) बरामद किया है।

    कोन गांव पुलिस स्टेशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कोन गांव पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित बांसुरी होटल ठाकुर पाड़ा के पास बाघ तस्कर कीमती पट्टेरी बाघ की खाल, पंजा,नाखून आदि की बिक्री के लिए आने वाले हैं। 

    पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

    मुखबिर से मिली सूचना के उपरांत ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फंसलकर, अप्पर पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे, भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राजेंद्र पवार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल, पुलिस उपनरीक्षक पराग भाट, सहायक पुलिस निरीक्षक वामन सूर्यवंशी, पुलिस हवलदार राजेश शिंदे, संतोष मोरे, विनायक मासरे, संतोष पवार, गणेश चोरघे की टीम ने मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित बांसुरी होटल के पास जाल बिछाकर बाघ की खाल, पंजा,नाखून आदि बोरे में भरकर बेचे जाने की जुगाड़ में खड़े मुम्बई के वडाला निवासी सुशांत सुशील कुमार सिंह (22) चेतन मंजेगौड़ा (23) आर्यन मिलिंद कदम (23) अनिकेत  कदम (24) को पटटेरी बाघ की कीमती खाल, नाखून, पंजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। उक्त मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल को सौंपी गई है।