129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

कल्याण. कल्याण-डोंबिवली में कोरोना ने एक बार फिर से रिकार्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार को एक दिन में 564 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जो अब तक का सबसे सर्वाधिक संख्या बताई जा रही है और 3 लोगों की मौत हो गई है. कडोंमपा के वैद्यकीय आरोग्य विभाग के अनुसार 564 नए मरीजों के साथ ही कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 8049 हो गईं है, जिसमें से 4704 लोगों का इलाज शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है. वहीं अब तक  130 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और 3215 लोग ठीक हो कर डिस्चार्ज हो गये हैं.

केवल एक दिन के आंकड़ों की बात करें तो कल्याण पश्चिम में 157, कल्याण पूर्व में 114, डोंबिवली पूर्व में 174, डोंबिवली पश्चिम में 87 मरीजों के अलावा मांडा-टिटवाला में 17 और मोहने क्षेत्र में 15 मरीज पाए गए हैं. बता दें कि कल्याण में आज का सबसे सर्वाधिक आंकड़ा है जो चिंता का विषय बना हुआ है. कल्याण-डोंबिवली में मरीजों की कुल संख्या 8049 हो गई है, जिसमें 3215 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.