teak tree cutting
File Photo

    Loading

    नवी मुंबई. घनसोली (Ghansoli) विभाग में सड़क के सीमेंटीकरण और गटर बनाने का काम ठेकेदार (Contractor) के द्वारा किया जा रहा है। इस काम के दौरान ठेकेदार ने नवी मुंबई महानगरपालिका (Navi Mumbai Municipal Corporation) के वृक्ष प्राधिकरण से अनुमति लिए बगैर (Without Permission) ही पेड़ काट (Trees Cut) दिए। जिसकी जानकारी मिलने के बाद मनपा के संबंधित विभाग ने उक्त ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी किया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, घनसोली विभाग में मेसर्स यूसीसी इन्फ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी के द्वारा सड़क के सीमेंटीकरण और गटर बनाने का काम किया जा रहा है। 

    मनपा ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

    इस काम को करने के दौरान उक्त ठेकेदार ने नवी मुंबई महानगरपालिका के वृक्ष प्राधिकरण से अनुमति लिए बगैर ही पेड़ को काट दिया। जिसके बारे में घनसोली में रहने वाले प्रर्यावरण प्रेमी निखील म्हात्रे ने मनपा के विभाग अधिकारी के पास शिकायत की। जिसे गंभीरता से लेते हुए विभाग अधिकारी ने ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस देकर 7 दिनों में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।