तेज हवा के साथ हुई पहली बारिश में KDMC क्षेत्र में गिरे पेड़

Loading

घरों के उखड़े पतरे

कल्याण. कुदरती  चक्रवात की वजह से कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में तेज बुधवार को हवाओं के साथ पहली बारिश हुई. इस हवा व बारिश की वजह से पेड़ गिरने तथा घरों के पतरे उखड़ने की भी सूचना मनपा प्रशासन से मिली है. शाम 5 बजे के बाद बारिश भी थोड़ी हल्की हो गयी और तूफान के गुजरने की खबर आयी, जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली. तेज हवाओं के चलते कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र  में विद्युत आपूर्ति भी अनवरत नही रह सकी और बिजली आने जाने का सिलसिला जारी रहा.

डोंबिवली के पेंडसेनगर में बिजली के तार पर पेड़ गिर गया जिससे विद्युत आपूर्ति ठप रही तथा पेड़ के नीचे खड़ी चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं डोंबिवली के सारस्वत कालोनी के आशीष बिल्डिंग के छत का पतरा सोसाइटी में नीचे आकर गिरा हालांकि लोगों के घरों में रहने के कारण इसमें कोई जख्मी नही हुआ. अग्निशमन विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र में 24 पेड़ गिरने की सूचना है तथा रेसिडेंसियल दमकल विभाग के राजू नलवड़े ने बताया कि इसी क्षेत्र में आवासीय कालोनी में दो पेड़ गिर गए. अग्निशमन दल द्वारा पेड़ों को काटकर रास्ते को आवागमन के लिए खोल दिया गया है.