प्रकल्पग्रस्तों के मसीहा दिबा पाटिल को श्रद्धांजलि

Loading

नवी मुंबई. प्रकल्पग्रस्तों के मसीहा कहे जाने वाले दि.बा. पाटिल की 7वीं पुण्यतिथि पर पनवेल में उन्हें याद किया गया. पूर्व सांसद रामशेठ ठाकुर, विधायक प्रशांत ठाकुर, विधायक महेश बालदी, समेत तमाम नेताओं ने दिबा पाटिल की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर पूर्व सांसद रामशेठ ठाकुर ने कहा कि दिबा पाटिल साहब ने योद्धा बनकर प्रकल्पग्रस्तों के हक की लड़ाई लड़ी और जीवन की आखिरी सांस तक उन्होंने आम जनता, गरीब और किसानों, प्रकल्पग्रस्तों के लिए काम किया. रामशेठ ठाकुर ने कहा कि हमें स्व. दिबा पाटिल के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए काम करना है. पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन दिवंगत लोकनेता दि.बा. पाटिल सर्वपक्षीय संघर्ष समिति ने किया था. प्रकल्पग्रस्त नेता दिबा पाटिल के निवास संग्राम में एवं आगरी समाज सभागृह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैकड़ों लोगों ने दिबा पाटिल को श्रद्धा सुमन समर्पित किया.