ऐरोली व दीघा के क्षेत्र से 2 तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार

Loading

नवी मुंबई. विभिन्न अपराधों में लिप्त 2 अपराधियों को नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय की हादसे तड़ीपार किया गया था. इसके बावजूद यह दोनों अपराधी लॉकडाउन के दौरान एरोली व दीघा में रहने के लिए आ गए थे. जिसकी जानकारी मिलने के बाद रबाले पुलिस ने अब इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम गंगाधर गायकवाड़ (60) व संतोष पांचीपांडव (24) है. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ रबाले व रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में कई संगीन मामले दर्ज थे. जिसकी वजह से इन दोनों आरोपियों को नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र से तड़ीपार किया गया था.

पुलिस को मिली गुप्त जानकारी

 ऐरोली व दीघा के क्षेत्र में 2 शातिर अपराधी घूमते हैं इसके बारे में रबाले पुलिस स्टेशन को गुप्त जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर रबाले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश गावड़े ने इन दोनों अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस निरीक्षक अमित शेलार के नेतृत्व में एक दस्ते का गठन किया. जिसने ऐरोली व दीघा विभाग में जाल बिछाकर गायकवाड व पाचीपांडव को गिरफ्तार किया है.