Supply inspector and clerk also came under Corona's stubbornness

Loading

मनपा मुख्यालय एवं नगरसेवकों में मचा हड़कंप

कल्याण. कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर  बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज सैकड़ों की तादात में  नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहले दिन से अधिक संख्या में  सामने आ रही है, जिससे नागरिकों में कोरोना का खौप बढ़ता जा रहा है अब तो कडोमपा के 2 शिवसेना नगरसेवक और एक अपक्ष नगरसेवक सहित कुल 3 नगरसेवकों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है जिससे मनपा मुख्यालय सहित लोकप्रतिनिध,नगरसेवकों में हड़कंप मच गया है और उक्त नगगरसेवकों के करीबी मिलने जुलने वाले राजनीतिज्ञ, समाजसेवक, व्यापारी औऱ पत्रकारों को भी टेस्ट के बाद  कोरोना पॉजिटिव पाया जा सकता है, जिससे कल्याण डोंबिवली के पत्रकारों लोक प्रतिनिधियों में कोरोना की दहशत व्याप्त हो गई है और सर्वाजनिक जगहों एवं किसी जनहित कार्यक्रम में जाने से कतराते नजर आ रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण डोंबिवली  मनपा के प्रभाग क्रमांक  32 के अपक्ष नगरसेवक, प्रभाग क्रमांक 40 और 23  के 2 दोनों शिवसेना नगरसेवक भी कोरोना की चपेट में आ गये है, जिससे अब मनपा अधिकारी, कर्मचारी एवं नगरसेवकों में भी भय व्याप्त हो गया है, अब कल्याण डोंबिवली  मनपा क्षेत्र में साढ़े 3 हजार का आंकड़ा पार करते हुए तेजी से 4 हजार तक पहुंचने वाली है और करीब 80 लोगों की कोरणा से मौत हो गई है, जिनमें क्टर, वकील, व्यापारी और नोकरी पेशा लोगों का समावेश है, जिससे कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में  हर तरफ कोरोना के खौफ में लोग जी रहे है. जबकि मनपा प्रशासन कोरोना पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. चिकित्सीय सेवा लड़खड़ा गई है, जिससे मरीजों को समय पर उपचार नही मिलने सर अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.