उल्हासनगर मनपा को मिली 9 एम्बुलेंस

Loading

  • 8 सामान्य व एक कार्डियक एम्बुलेंस का समावेश 

उल्हासनगर. कोरोना काल में मरीजों की सुविधा के लिए शिवसेना तथा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन के माध्यम से उल्हासनगर मनपा को 9 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई है. इनमें 8 सामान्य व एक कार्डियक एम्बुलेंस का समावेश है.

मंगलवार को स्थानीय कैम्प क्रमांक 4 स्थित 

बालासाहेब ठाकरे क्रीड़ा संकुल में उक्त एम्बुलेंस का लोकार्पण समारोह शिवसेना कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे की विशेष मौजूदगी में संपन्न हुआ. इस अवसर पर शिवसेना के कल्याण उप जिला प्रमुख चंद्रकांत बोडारे,  महापौर लीलाबाई आशान, उपमहापौर भगवान भालेराव, मनपा आयुक्त डॉ. राजा दयानिधी, सभागृह नेता व शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, नगरसेवक धनंजय बोडारे स्थानिक नगरसेविका वसुधा बोडारे,  शीतल बोडारे व अनेक पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे. 

शिवसेना के कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे ने एम्बुलेंस के लोकार्पण समारोह के बाद अपने संबोधन में कहा कि शिवसेना की कोशिश रहती है कि 80 फीसदी समाज सेवा की जाए तथा केवल 20 प्रतिशत ही राजनीति करती है. इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए शिवसेना व सांसद शिंदे ने उक्त एम्बुलेंस मनपा को  दी गई है. अब मनपा के जरिए इन एम्बुलेंस की देखरेख की जाएगी मनपा क्षेत्र के मरीजों को अब इन एम्बुलेंस का लाभ मिल सकेगा.