उरण मेडिकल एसोसिएशन की कोविड हॉस्पिटल की मांग

Loading

नवी मुंबई. उरण मेडिकल वेल्फेयर एसोसिएशन ने स्थानीय विधायक महेश बालदी को निवेदन देकर उरण में कोविड केयर हॉस्पिटल स्थापित करने की मांग की है. एसोसिएशन की दलील है कि उरण में कोरोना संक्रमित मरीजों को जरूरत पड़ने पर वाशी, नेरुल और नवी मुंबई में जाना पड़ता है. वर्तमान में उरण में कोरोना मरीजों की संख्या जिस तरह दिन ब दिन बढ़ती जा रही है उससे मौजूद व्यवस्था कम पड़ती जा रही है. ऐसे में उरणकरों के लिए उरण में ही कोविड हॉस्पिटल होने चाहिए. 

मेडिकल वेल्फेयर एसोसिशन ने यहां के केयर प्वाईंट हास्पिटल को डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाने की मांग की है. इस अवसर पर तहसीलदार अंधारे, डॉ.सुरेश पाटिल, डॉ. विकास मोरे समेत कई लोग मौजूद थे.