Serum Institute applied for another vaccine test of covid-19

    Loading

    भिवंडी. कल से भिवंडी महानगरपालिका द्वारा पुनः वैक्सीन टीकाकरण (Vaccination) शहर स्थित 5 टीकाकरण सेंटरों (Centers) पर शुरू किया जा रहा है। टीकाकरण सुबह 9 से शाम 5 बजे तक महानगरपालिका (Municipal Corporation) द्वारा निर्धारित सेंटरों पर किया जाएगा। 

    भिवंडी मनपा स्वास्थ्य विभाग (Bhiwandi Municipal Health Department) द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार कल से खुदाबख्श हाल, स्वर्गीय मीनाताई ठाकरे हाल, मिल्लत नगर, नवी बस्ती और भाग्य नगर स्थित महानगरपालिका शाला क्रमांक 75 में वैक्सीन टीकाकरण किया जाएगा।  टीकाकरण हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। टीकाकरण का लाभ प्राप्त करने वालों को आईडी कार्ड लाना जरूरी है। महानगरपालिका की अपील है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर के ही टीकाकरण सेंटरों पर आएं और स्वास्थ्य सुरक्षा की खातिर शासन द्वारा निर्देशित कोरोना प्रसार नियंत्रण नियमों का पूर्णतया पालन अवश्य करें।  

    पिछले 1 सप्ताह से कोविड वैक्सीन न होने से महानगरपालिका  द्वारा शहर में चल रहे 5 टीकाकरण सेंटरों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था। शासन से कोविड वैक्सीन मुहैया कराए जाने की नागरिकों द्वारा की गई गुहार की खबर enavabharat.com नें प्रमुखता से प्रकाशित कर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। शासन द्वारा महानगरपालिका  को वैक्सीन मुहैया कराए जाने के उपरांत कल  से टीकाकरण पूर्ववत शुरू हो जाएगा जिससे लोगों में खुशी फैली है।