Vegetable
File Photo

    Loading

    ठाणे. नई मुंबई (Navi Mumbai) स्थित एपीएमसी (APMC) बाजार में सब्जियों (Vegetables) की आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम नीचे उतर  गए है। आवक बढ़ने की वजह से टमाटर, भिंडी, गाजर, ककड़ी, फ्लॉवर और गोभी का दाम 10 रुपए किलो तक आ पहुंचा है, वहीं मटर और सेंघा की कीमत 22 से 25 रुपए किलो तक आ पहुंची है।  बुधवार के दिन एपीएमसी बाजार में सब्जियों का सवा सात सौ ट्रक माल आने की वजह से ही सब्जियों के दाम में गिरावट आने की जानकारी मिल रही है।

    गौरतलब है कि वर्तमान समय में एपीएमसी भाजीपाला बाजार में महाराष्ट्र सहित गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश राज्यों से सब्जियों का ट्रक भरकर माल आ रहा है इसी वजह से सब्जियों के दाम सीधे 30 प्रतिशत कम हो चुके हैं। पिछले महीने से ही सब्जियों का दाम गिरा हुआ है, ऐसे में सब्जियों के दाम और भी कम होने से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। 

    मटर 25 रुपए किलो 

    किसानों को अब माल बाजार में लाने लिए भाड़े पर भी विचार करना होगा। दो महीने पहले मटर 160 रुपए किलो की दर से बेची जा रही थी, लेकिन अब मटर 25 रुपए किलो की कीमत पर रुकी है। वहीं सालभर सेंघा 40 से 45 रुपए किलो की दर से बेचा जा रहा था, लेकिन अब सेंघा सीधे 20 रुपए किलो की दर पर रुका है।

    सब्जियों की कीमत किलो के अनुसार

    • भिंडी -10रुपए
    • कोंहड़ा -10 रुपए
    • कद्दू -8 रुपए
    • गाजर -10 रुपए 
    • ककड़ी -10 रुपए
    • करेला -20 रुपए
    • गोभी -8 रुपए
    • फूल गोभी -10रुपए
    • शिमला मिर्ची -18 रुपए
    • सेंघा- 22 रुपए
    • टमाटर -10 रुपए
    • बैगन- 10 रुपए
    • मटर- 25 रुपए