सड़क पर सब्जी वालों का कब्जा!

Loading

  • वाहन चालकों को करना पड़ता है दिक्कत का सामना

उल्हासनगर. उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के शहाड  परिसर स्थित सेंचुरी कंपनी के सामने से गुजरने वाले कल्याण- मुरबाड रोड को पिछले साल से बनाना शुरू किया गया जिसका काम महारल गांव तक हाल ही में पूरा हुआ है. उक्त सड़क निर्माण पर एमएमआरडीए द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए गए है, लेकिन बिरला कंपनी गेट के आसपास की सड़क पर स्टॉल लगाकर, हाथगाड़ी और टेम्पों के जरिए सब्जी, फल और अन्य सामान बेचने वालों ने कब्जा जमा रखा है.जिससे वाहन चालको सहित पैदल यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

पिछ्ले महीने मनपा ने की थी दंडात्मक कार्रवाई 

मिली जानकारी के अनुसार, जब से कोरोना को लेकर लॉकडाउन शुरू हुआ और मनपा के अधिकांश कर्मचारी कोविड के कार्य में व्यस्त हो गए है. इसका फायदा यह लोग ले रहे है. इसी के चलते शिकायत मिलने के बाद भी मनपा प्रशासन अवैध सब्जी विक्रेताओं को वहां से हटा नहीं पा रहें है. पिछ्ले महीने मनपा द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की गई थी, लेकिन फिर से अवैध सब्जी विक्रेता वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बने हुए है. मनपा द्वारा स्थायी रूप से कार्रवाई की किए जाने की मांग अब तेज होने लगी है.