शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में, 2 लाख 62 हजार के आभूषण बरामद

Loading

भिवंडी. कामतघर में रहने वाली शीतल राजेश पवार नामक महिला के घर में रात के समय 105 ग्राम सोने के आभूषण, मोबाइल तथा अन्य सामान सहित कुल 2 लाख 77 हजार रुपए की चोरी करने वाले चोर अनिकेत भीमाजी कदम (21) को नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरी किए गए गहने खरीदने वाले ज्वेलर्स और उसके नौकर को गिरफ्तार कर 2 लाख 62 हजार रुपए कीमत का आभूषण बरामद कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर 2019 की रात में अज्ञात चोरों ने कामत घर में रहने वाली महिला शीतल राजेश पवार के घर में अज्ञात चोर चोरी कर 105 ग्राम सोने के आभूषण, मोबाइल तथा अन्य सामान सहित कुल 2 लाख 77 हजार रुपए कीमत का माल लेकर फरार हो गए थे, जिसकी शिकायत शीतल पवार ने नरपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. नारपोली पुलिस ने उसी समय से चोरों की तलाश शुरू कर दी थी. इसी बीच पुलिस दल को खुफिया द्वारा सूचना मिली की उक्त चोरी में अनिकेत भीमाजी कदम नामक युवक का हाथ है.

मुखबिर से पक्की खबर मिलते ही ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, सह पुलिस आयुक्त सुरेश मेकला, अप्पर पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे, भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे, नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे, पुलिस निरीक्षक रविन्द्र वाणी के मार्गदर्शन में जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक आर जे व्हरकाटे, पुलिस हवलदार सातपुते, सोनगिरे, जाधव, शिरसाट वडगर की टीम ने छापा मारकर कामतघर में रहने वाले चोर अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया. अनिकेत से कड़ी पूछताछ के दौरान मिली जानकारी पर चोरी का गहना खरीदने वाले ज्वेलर्स दुकानदार बसंतीलाल नानालाल कोठारी (49) तथा उसके नौकर देवीलाल रंगलाल नाई (42) को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए 2 लाख 62 हजार रुपए कीमत के 105 ग्राम सोने के गहने बरामद कर लिया है.