भाजपा की दखल के बाद स्कूल शुरू होने तक 50% फीस की माफ

Loading

कल्याण. भाजपा के दखल के बाद कल्याण पूर्व स्थित साई स्कूल प्रबंधन ने  शैक्षणिक वर्ष 2020- 21 के  दरम्यान जब तक स्कूल नही खुलता है और प्रत्यक्ष रूप से (फिजिकली) स्कूल सुरु नही होता है तब तक पालकों की मांग के अनुसार विधायक गणपत गायकवाड के नेतृत्व में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय मोरे की अगुवाई में मिले भाजपा प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के बाद साई स्कूल प्रबंधन ने 50% फीस माफ करने की घोषणा की. साथ ही यह भी स्पस्ट किया कि जिन पालकों ने अपने बच्चों की फीस पूरी भर दी  है  उनकी आधी फीस आगे एडजस की जाएगी और जिन्होंने फीस नहीं जमा की है वह कृपया  50% फीस शीघ्र जमा करा दें, जिससे स्कूल के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वेतन मिल सके इस निर्णय से विद्यार्थियों के अभिभावकों में खुशी की लहर दिखाई दी. इसी तरह सभी स्कूलों से भी 50% फीस माफ करने का आवाहन विधायक गणपत गायकवाड़ ने किया हैं.

कोरोना के चलते लंबे चले लॉक डाऊन से आम और खास सभी वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं रोजगार-धंधा बंद पड़ने ने आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं ऐसे में पालकों की मांग पर कुछ दिनों पूर्व  साई स्कूल ने 35% फीस मांफ करने का आश्वासन दिया था मगर फीस मांफ नही की गई थी, जिसके बाद विधायक गणपत गायकवाड़ ने भाजपा के प्रतिनिधि मंडल  के साथ सोमवार को  साई स्कूल प्रबंधन से मुलाकात की और जब तक फिजिकली स्कूल शुरू नहीं होते तब तक 50 % फीस माफ करने को कहा. उसके साई स्कूल प्रबंधन ने स्कूल शुरू होने तक 50% फीस माफ करने की घोषणा की. इसके साथ ही गरीब विद्यार्थियों के लिए  भाजपा विधायक गणपत गायकवाड द्वारा 1 लाख रुपये देने की घोषणा की.