no Water supply
File Photo

Loading

ठाणे. ठाणे महानगरपालि की तरफ से  पिसे उदंचन केंद्र व टेमघर जलशुध्दीकरण केंद्र में बरसात पूर्व सब स्टेशन का काम करने हेतु शुक्रवार, 29 मई की सुबह 9 से रात 9 बजे तक  12 घण्टों का शटडाऊन लिया जाने वाला है. जिसके कारण  ठाणे के घोडबंदर रोड, पातलीपाडा, पवारनगर, कोठारी कंपाऊंड, गांधीनगर, जॉन्सन, इटरनिटी, समतानगर ऋतूपार्क, सिध्देश्वर जेल, साकेत, उथलसर, रेतीबंदर, मुंब्रा-कोलीवाडा, शैलेशनगर, संजय नगर और कलवा इत्यादि परिसरों की पानी की आपूर्ति बन्द रहने वाली हैं.  

उक्त शटडाऊन के कारण जलापूर्ति नियमित होने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है और इस दौरान कम दबाव में जलापूर्ति की जा सकती हैं.  उक्त जानकारी मनपा जलापूर्ति विभाग ने दिया. साथ नागरिकों से इस शट डाऊन के दौरान सहयोग की अपील करते हुए पानी का सही तरीके से नियोजन करने का आवाहन भी किया है.