no Water supply
File Photo

Loading

ठाणे. गुरुवार को ठाणे शहर के कुछ भागों में पानी आपूर्ति  बंद रहेगी. मनपा की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार शहर के नौपाडा-कोपरी प्रभाग समिति के अंतर्गत शुरू सैटिस काम के चलते कन्हैया नगर तथा धोबीघाट स्थित पानी की टंकी  के आउटलेट पाइप लाइन को स्थलांतरित तथा क्रॉस कनेक्शन किया जाना है. इसके अलावा काशी आई मंदिर के करीब 500 मी.मी. व्यास की पाइप लाइन में हो रहे लिकेज की मरम्मत की जानी है.

यह काम गुरुवार की सुबह से शुरू होगा, जिसके चलते गुरुवार की सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक 12 घंटे कुछ भागों में पानी आपूर्ति नहीं हो सकेगी. इस मरम्मत काम के चलते कोलीवाडा, सुदर्शन कॉलोनी, साईनगरी, नातु कॉलोनी, सावरकर नगर, वाल्मीकि पाडा सोसायटी, कुंभारवाडा, गुरूदेव सोसायटी, कृष्णा नगर, स्वामी समर्थ मठ, आनंद नगर, गांधी नगर, सिध्दिविनायक नगर, सिद्धार्थ नगर, बारा  बंगला, ठाणेकरवाडी, कोपरी गाव, जगदाले वाडी, पै गली इत्यादी परिसर के लोगों को पानी नहीं मिलेगा. गुरुवार को पानी आपूर्ति बंद होने के अलावा अगले दो दिन तक उक्त परिसर में पानी का दबाव कम रहेगा. मनपा की तरफ से लोगो से पानी का योग्य तरीके से उपयोग करने का आवाहन किया है.