जबलपुर-कोयंबटूर के लिए साप्ताहिक ट्रेन

Loading

नवी मुंबई. कोंकण रेलवे ने जबलपुर-कोयंबटूर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पूरी तरह से आरक्षित यह ट्रेनें मानसून टाईमिंग में 31 अक्टूबर तक चलेंगी जबकि नान मानसून टाइमिंग में 28 नवंबर तक चलाई जाएंगी. ट्रेन संख्या 02198 जबलपुर जं.-कोयंबटूर विकली सूपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल 24 अक्टूबर को प्रत्येक रविवार जबलपुर से 11.00  बजे रवाना होगी जो तीसरे दिन 04.40 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 02197 कोयंबटूर- जबलपुर जं. विकली सूपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच प्रत्येक सोमवार 15.30 बजे रवाना होगी जो तीसरे दिन 08.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

नॉन मानसून में 28 नवंबर तक सेवा

नॉन मानसून में यह ट्रेन सेवाएं 1 नवंबर से 28 नवंबर के बीच उपलब्ध होंगी. ट्रेन संख्या 02198 जबलपुर जं.-कोयंबटूर विकली सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल 7 नवंबर से प्रत्येक शनिवार जबलपुर से 11.00  बजे रवाना होगी जो तीसरे दिन 02.50 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 02197 कोयंबटूर- जबलपुर जं. विकली सूपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार 18.00 बजे कोयंबटूर से रवाना होगी जो तीसरे दिन 08.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

यह रेलगाड़ियां नरसिंहपुर, गदरवाड़ा, पिपरिया, इटारसी जं., हरदा, खंडवा, भुसावल जं., नासिक रोड, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलुण, रत्नागिरी, कंकवली, कुडाल, थिवीम, मडगांव, कारवार, कुमटा, मुकांबिका रोड बिन्दूर, कुंडापुरा, उड़ूपी, मुलकी, मंगलौर, कसारागोड, कान्हागढ़, पय्यार, कन्नूर, टेलीचेरी, वडकारा, कोज्जिकोड, तिरूर, शोरनपुर जं. एवं पालघाट स्टेशनों पर रुकेगी. कोंकण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एलके.वर्मा ने उक्त त्यौहारी ट्रेनों का लाभ उठाने का आव्हान किया है.