राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

Loading

उल्हासनगर. दो दिसंबर को देशभर में ‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’ मनाया गया. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है. प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रबंधन जागरूकता फैलाना, साथ ही हवा, पानी और मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाना.  उल्हासनगर की शैक्षणिक संस्था सिंधु एजुकेशन सोसायटी, हिराली फाउंडेशन, वृक्ष फाउंडेशन और वान्या फाउंडेशन द्वारा स्वामी हंसमुनि कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.

उल्हासनगर ट्रैफिक विभाग के पुलिस इंचार्ज श्रीकांत धरणे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया. श्रीकांत धरणे ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण और उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी. हिराली फाउंडेशन की सरिता खानचंदानी, वृक्ष फाउंडेशन की ज्योति तायडे, पर्यावरण मित्र आश्विन अघोर, सरिता पाटिल, सुभाजित मुखर्जी, स्मिता भोसले, चंदन तिलोकानी द्वारा विद्यर्थियों को प्रदूषण नियंत्रण पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई. वान्या फाउंडेशन की प्रमुख रेखा ठाकुर ने बताया कि सभी मंदिरों, गुरुद्वारों से फूल निर्माल्य जमा करके उनसे अगरबत्ती बनाई जाएगी, किन्नर मित्र व अन्य ज़रूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा व रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.