The body of a teenager found hanging on the noose
File Photo

Loading

नवी मुंबई. कोपरखैरने में रहने वाले एक युवक को कंपनी ने बगैर कारण बताए मार्च 2020 में नौकरी से निकाल दिया गया था. जिसकी वजह से विगत 3 महीने से यह युवक काफी परेशान था. इसी परेशानी के चलते इस युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कोपरखैरने पुलिस स्टेशन में इस मामले को दर्ज किया गया है.  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले युवक का नाम अमर पवार (40) है, जो कोपरखैरने सेक्टर- 17 में अपनी पत्नी व 2 बच्चों के साथ रहता था और तलोजा एमआईडीसी में एक केमिकल कंपनी में काम कर रहा था. जिसकी जगह पर नए कर्मचारी की भर्ती करने के बाद कंपनी ने अमर को अचानक नौकरी से निकाल दिया था. 

आर्थिक तंगी से था परेशान

लॉकडाउन के शुरू होने के कुछ दिन पहले नौकरी से निकाले जाने की वजह से अमर आर्थिक परेशानी महसूस करने लगा था. इसीलिए उसने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को अपने गांव भेज दिया था. बताया जाता है कि लॉक डाउन के शुरू होने के बाद अमर को किसी और जगह पर कोई काम नहीं मिला. जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था.   पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.