कॉफ़ी पर की गई यह शानदार चित्रकारी, हो रही हैं खूब वायरल साउथ कोरिया की यह कलाकारी

Loading

दुनियाभर में कलाकारों की कोई कमी नहीं है। ऐसे कई कलाकार हैं जो अपनी कला से लोगों का दिल जीत लेते हैं या उनकी कला को देख लोगों की आँखे खुली की खुली ही रह जाती है। ऐसे में कॉफ़ी पीना और बनाना भी किसी कला से काम नहीं। वहीं बहुत से लोग कॉफ़ी के इतने शौकीन होते हैं कि वह दूर दूर तक ट्रेवल कर बस कॉफ़ी को टेस्ट करने जाते हैं। 

अक्सर देखा जाता है कि लोग सिंपल कॉफ़ी के अलावा कैपीचीनो, एक्सप्रेसो, आदि पीना भी पसंद करते हैं। वहीं जब इन सब कॉफ़ी को सर्व किया जाता है तो इनमें आपको कुछ खास तरह के चित्र बने ज़रूर दिखते होंगे। जिसे देख कॉफ़ी पीना का ही मज़ा दोगुना हो जाता है। तो अगर आप भी कॉफी पीने के शौक़ीन हैं, तो यह शानदार खबर आपके लिए ही है। 

साउथ कोरिया में आपको कॉफ़ी के साथ दिलचस्प कलाकारी देखने को मिलती है। यहाँ कॉफ़ी के ऊपर बेहद अलग अलग तरह के डिज़ाइन बनाए जाते हैं, जो आपके मन को मोह लेने वाले होते हैं। साउथ कोरिया के बरिस्ता ने कॉफी के फ्रॉथ यानी झाग पर यह कलाकारी की जाती है और लोगों को सर्व किया जाता है। ‘ली कांग बिन’ के इंस्टाग्राम हैंडम पर ऐसी ही कुछ तस्वीरें देखने मिली हैं जहाँ कॉफ़ी पर कई शानदार तस्वीरें बनाई गई है। तो आइए देखते हैं कुछ तस्वीरें… 

कॉफ़ी पर बनाए गए इस चित्र में कोरोना महामारी से बचने का महत्वपूर्ण उपाए को दर्शाया गया है। इस कॉफ़ी पर मास्क का चित्र बनाया गया है।

कॉफ़ी पर बनाए गए इस चित्र में कोरोना महामारी से बचने का महत्वपूर्ण उपाए को दर्शाया गया है। इस कॉफ़ी पर मास्क का चित्र बनाया गया है।

यह कॉफ़ी दिखने में बेहद ही खूबसूरत है। इस कॉफ़ी पर नीले रंग का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति का चेहरा बनाया गया है।
यह कॉफ़ी दिखने में बेहद ही खूबसूरत है। इस कॉफ़ी पर नीले रंग का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति का चेहरा बनाया गया है।
इस शनदार कॉफ़ी पर बने चित्र को देख आपको किसी न किसी सुपरहीरो की याद ज़रूर आ जाएगी।
कॉफ़ी पर बने यह चित्र को देख लोगों को अपना बचपन ज़रूर याद आ जाएगा।

कॉफ़ी पर बने यह चित्र को देख लोगों को अपना बचपन ज़रूर याद आ जाएगा।

इन सारी तस्वीरों ने आपका भी मन मोह लिया होगा। यह कॉफ़ी को बने चित्र जितने दिखने में खूबसूरत है उतना ही यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित भी करते हैं। साउथ कोरिया का यह आर्ट देखने लोग दूर दूर से आते हैं और यहाँ आकर इस शानदार कॉफ़ी का लुत्फ़ भी उठाते हैं।