उत्तरप्रदेश में कोविड-19 से 24 और मौतें; मृतकों की कुल संख्या 773 हुई

Loading

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोविड—19 से 24 और मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा शनिवार को बढ़कर 773 हो गया। प्रदेश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 757 नये मामले सामने आये। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 757 नये मामले सामने आये। इस समय प्रदेश में संक्रमण के कारण उपचार करा रहे लोगों की संख्या 7627 है। प्रसाद ने बताया कि 18,154 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकडा 68.36 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 24 और मौतों के साथ मृतकों का आंकडा बढकर 773 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि 7630 लोगों को एकांतवास में रखा गया है और वे विभिन्न चिकित्सालयों एवं मेडिकल कालेजों में उपचार करा रहे हैं जबकि 4420 लोगों को पृथक-वास केन्द्रों में रखा गया है। उनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शुक्रवार को 26,061 नमूनों की जांच कराई गई। अब हमने टेस्टिंग में 25 हजार का आंकडा पार कर लिया है। हर दिन 26 हजार, 27 हजार तो कभी 28 हजार जांच हो रही है। जल्द ही हम टेस्टिंग के आंकडे को 30 हजार तक ले जाएंगे। अब तक कुल 8, 34, 991 टेस्ट हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ”जांच पर हमारा बहुत ज्यादा जोर है। जांच सुविधा को उन्नत बनाने के साथ साथ संख्या जितनी अधिक हो, उतनी जांच की जाए, हम इसका प्रयास कर रहे हैं।” प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के माध्यम से शुक्रवार को पांच- पांच सैम्पल के 1973 पूल लगाये गये, जिनमें से 264 पाजिटिव निकले जबकि दस- दस सैम्पल के 302 पूल लगाये गये, जिनमें से 57 पाजिटिव पाये गये।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में लोगों में संक्रमण किस तरह का है, इसे जानने के लिए लक्षित रैण्डम सैम्पलिंग भी करायी जाती है। इसके तहत संक्रमित लोगों के आसपास रहने वाले लोगों, कंटेनमेंट जोन के लोग, इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी से पीडित तथा स्वास्थ्यकर्मियों की जांच करायी जाती है। उन्होंने बताया कि रैण्डम सैम्पलिंग में कुल 12, 299 नमूने लिये गये थे और 26 जिलों में संक्रमण मिला, लेकिन संक्रमित लोग केवल 72 मिले जो 0 . 58 प्रतिशत है। उन्होंने कहा, ”हम इस बात से आश्वस्त हैं कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण बहुत नियंत्रित है। जो भी संक्रमण के मामले आ रहे हैं, अधिकांश वही हैं, जिन्हें पहले संक्रमण हुआ और फिर घर वालों को या दोस्तों को संक्रमण फैल गया।

हाई रिस्क प्रोफाइल (समूह) वालों का रैण्डम सैम्पलिंग में आधे प्रतिशत में संक्रमण मिला है।” उन्होंने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया बढ़ती जा रही है इसलिए ऐसा कोई काम ना करें, जिससे संक्रमण फैले। हमें खुद को बचाना है, अपने परिवार एवं मित्रों को बचाना है और अपने प्रदेशवासियों को भी बचाना है।

प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से जिन लोगों को अलर्ट आये, ऐसे 1,04,145 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से फोन कर उनका हालचाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस का कार्य लगातार जारी है और 10,220 हॉटस्पॉट जोन सहित कुल 25,855 इलाकों में सर्विलांस किया गया है। कुल 1,16,54,517 घरों में 5,94,40,581 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। (एजेंसी)