Corona Death in Maharashtra
PTI Photo

    Loading

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) से 32 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 32 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 22,368 हो गई है।

    उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए और राज्य में अब तक संक्रमण की चपेट में आए कुल लोगों की संख्या 17,05,012 हो गई है।

    पिछले 24 घंटे में 308 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस वक्त 3,552 कोविड मरीज उपचाराधीन हैं और लोगों के ठीक होने की दर 98.5 प्रतिशत हो गई है।

    प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,38,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक पांच करोड़ 62 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में जून माह में एक करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का लक्ष्य पिछले शुक्रवार को ही हासिल कर लिया गया था। राज्य में अब तक दो करोड़ 38 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक और 41 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। (एजेंसी)