Deadly Impact of Corona in Maharashtra, 4 members of same family die in 15 days, 'no place' board in Mumbai's cemetery

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,999 नए मामले सामने आए हैं जिसको देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में सख्त लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। गुजरे 24 घंटे में कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हुई है। फिलहाल राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,34,033 हो गई। 

    अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary (Health) Amit Mohan Prasad) ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, “पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,999 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 22,820 हैं। अब तक संक्रमण से 8,894 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 1,61,270 सैंपल की जांच की गई।” 

    प्रसाद ने आगे बताया कि कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत होने से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 8,894 हो गई है। अधिकारी के मुताबिक, राज्य में अब तक 6,02,319 लोग बीमारी से रिकवर हो चुके हैं। रविवार को 1.61 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.61 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच पूर्ण हो चुकी है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन की अब तक 67,61,377 खुराक दी जा चुकी है।