corona
File Photo

    Loading

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 74 और संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 619 नये मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 74 मरीजों की मौत के बाद अब तक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 21,667 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में इसी अवधि में 619 नये मरीज मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,01,668 पर पहुंच गया है।

    राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 1,642 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं और अब तक 16,68,874 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार इस समय राज्य में 11,127 मरीजों का उपचार चल रहा है।

    राज्य में पिछले 24 घंटे में 2.76 लाख से ज्यादा कोरोना नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 5.27 करोड़ से ज्यादा परीक्षण किये जा चुके हैं और कानपुर में 15, गोरखपुर में छह, झांसी और बरेली में पांच-पांच और मरीजों की मौतें हुई है जबकि सर्वाधिक गौतमबुद्धनगर में 75, लखनऊ में 49, आगरा में 27 और वाराणसी में 24 नये मरीज मिले हैं।