Representational Picture
Representational Picture

    Loading

    बरेली (उप्र): ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ (Bank of Baroda) की बरेली जंक्शन शाखा में तैनात सुरक्षाकर्मी (Security Guard) ने एक ग्राहक (Customer) को गोली मार दी, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाकर्मी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

    बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे ग्राहक राजेश कुमार बैंक पहुंचा था और बैंक शाखा परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी केशव प्रसाद मिश्रा से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि मिश्रा ने कुमार को गोली मार दी जिससे कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। कुमार को तत्काल बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    शाखा की वरिष्ठ प्रबंधक गीता भुसाल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही घटना के बारे में कुछ पता चल सकेगा। बैंक में गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक (बरेली परिक्षेत्र) रमित शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।