Attack on policemen who arrested accused: Sub-inspector and constable injured

Loading

कौशांबी (उप्र). सैनी थानाक्षेत्र में चोरी के मामले में वांछित आरोपियों को पकड़ने गये पुलिसकर्मियों पर आरोपियों के परिवार की महिलाओं ने गांव वालों के साथ मिलकर हमला कर दिया, जिससे एक उप निरीक्षक और एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गये। सिराथू के क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपियों की मां और एक महिला सहित तीन लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है । सिंह ने बताया कि सैनी थानाक्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ गांव निवासी दो सगे भाई पिंटू और सिंटू कडाधाम थानाक्षेत्र के दारानगर गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के आरोपी हैं । उन्होंने बताया कि बुधवार कडाधाम थाने के उप निरीक्षक कृष्णराज सिंह और कांस्टेबल दिलीप सिंह यादव पिंटू और सिंटू की गिरफ्तारी के लिए उनके गांव गये थे ।

जैसे ही पुलिसकर्मी आरोपियों के घर के पास पहुंचे, पिंटू और सिंटू की मां प्रिया ने अन्य गांव वालों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया । सीओ ने बताया कि हमले में उप निरीक्षक और कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गये । हमलावरों ने उप निरीक्षक की सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली । उन्होंने बताया कि इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । प्रिया और एक अन्य महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है । छीनी गयी सर्विस रिवाल्वर बरामद हो गयी है । घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।(एजेंसी)