bjp
Representative Pic

Loading

नयी दिल्ली. भाजपा (BJP) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 12 विधान परिषद सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया।

पार्टी ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। शर्मा और सिंह के अलावा पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वाले गुजरात काडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा के नाम को भी हरी झंडी दी है।

शर्मा बृहस्पतिवार को ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे। राज्य की 12 विधान परिषद सीटों के लिए 28 जनवरी को मतदान होना है और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है।