(Photo Credits-Twitter)
(Photo Credits-Twitter)

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं वाराणसी के निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) कॉरिडोर के निकट आज एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक जर्जर इमारत गिर गई है। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हुई है। साथ ही छह लोग घायल हुए हैं। 

    ज्ञात हो कि जो जर्जर इमारत गिरी है उसमें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में काम करने वाले बंगाल के मालदा में रहने वाले मजदुर रह रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। मलबे को हटाने का काम शुरू है।  

    वहीं मलबे को हटाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की सहायता ली जा रही है। अभी तक मलबे से दो शव बाहर निकाले गए हैं। जबकि 6 लोगों को घायल अवस्था में प्रशासन ने बाहर निकाला हुआ है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    प्रशासन का कहना है कि आज सुबह जर्जर भवन भर-भरकर गिर गया। दो लोगों के मौत की जानकारी अभी है। हादसे के वक्त भवन में आठ मजदुर सो रहे थे।