Administration in Pune started preparations for prevention of corona in Pune, Maharashtra, order to restart covid care centers issued
Representative Image/File

    Loading

    लखनऊ: राज्य को कोरोना (Corona Virus) से मिली थोड़ी राहत के बाद आज एक फिर मामले में बढ़ोतरी देखी गई है। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,278 नए मामले सामने आए और ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6,995 है।” उन्होंने कहा, “सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 58,270 रह गई है। यह 30 अप्रैल के हमारे पीक के मुकाबले 81.26% कम है।”

    प्रसाद ने बताया कि, रिकवरी 95.4% हो गई है। पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की मौत हुई है। कल कुल पॉजिटिविटी 1.1% रही है। पिछले 24 घंटों में 3,47,821 टेस्ट किए गए। इनमें से 1,59,000 से अधिक RTPCR टेस्ट हुए जो कि एक रिकॉर्ड है।”

    170 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका 

    राज्य में टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने कहा, “अब तक 1,36,81,405 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और  33,93,753 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। अब तक कुल मिलाकर 1,70,74,158 डोज़ दी जा चुकी है।”