raj-babbar-joshi

    Loading

    लखनऊ. एक बड़ी खबर के अनुसार MP MLA कोर्ट ने बीते 6 साल पुराने एक मामले में रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi), राज बब्बर (Raj Babbar) समेत 9 आरोपियों पर आरोप अब तय कर दिए हैं।  जी हाँ अदालत ने आगामी 20 अगस्त को गवाहों को गवाही के लिए बुलाया है।  गौरतलब है कि उक्त मामला लक्ष्मण मैदान में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमले और तोड़फोड़ से जुड़ा है।  पता हो कि इससे पहले विशेष अदालत ने BJP नेता रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की मांग वाली UP की योगी सरकार की एक याचिका को खारिज कर दिया था।  

    पता हो कि बीते 2015 में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर हमला करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में एक मुकदमा दर्ज किया गया था।  इतना ही नहीं विशेष अदालत ने इस मामले को बहुत ही गंभीर माना था।  इस केस में जोशी के अलावा, 17 अन्य आरोपियों में राज बब्बर, प्रदीप जैन, अजय राय, निर्मल खत्री, राजेश पति त्रिपाठी और मधुसूदन मिस्त्री जैसे राज्य कांग्रेस नेता भी शामिल हैं। 

    6 साल पहले FIR हुई थी दर्ज :

    इस हाई प्रोफाइल केस में सब इंस्पेक्टर प्यारेलाल ने आरोपियों के खिलाफ 17 अगस्त, 2015 को हजरतगंज पुलिस में एक FIR दर्ज की थी।  इसमें यह आरोप लगाया गया था कि लक्ष्मण मेला मैदान से विधानसभा की ओर जाते समय उग्र भीड़ ने पुलिस बल पर पथराव और तोड़फोड़ की थी।  इतना ही नहीं इस भीड़ में करीब 5 हजार लोग शामिल थे।  हालंकि पुलिस की ओर से इन्हें समझाने की भी भरसक कोशिश की गई थी, लेकिन ये नहीं माने।  इसमें एक बड़ा संगीन आरोप है यह भी है कि इस हमले में कई वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए थे।