उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट हुआ 79.96 प्रतिशत, आज आए 5809 नए मामले

Loading

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कारोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ते बढ़ते जा रहे है. राज्य में कोरोना स्थिति को लेकर  स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने जानकरी देते हुए कहा, “पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 5809 नए मामले सामने आए हैं और 6584 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. रिकवरी रेट 79.96% हो गया है. अब तक 5047 संक्रमित लोगों की मौत हुई है.”

प्रदेश में कुल 85,40,604 सैंपल्स की जांच
अमित मोहन प्रसाद ने कहा, “कल प्रदेश में 1,40,754 सैंपल्स की जांच की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 85,40,604 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.” उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी द्वारा आज टेस्टिंग की एक नई सुविधा का लोकार्पण किया गया. यह सुविधा 16 सितंबर या उसके बाद हुई टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगी. इसमें आप पोर्टल पर टेस्ट का परिणाम लैब द्वारा अपडेट करते ही देख सकेंगे.”

प्रदेश में 65,954 सक्रिय मामले
स्वस्थ्य सचिव ने कहा, “प्रदेश में इस समय 65,954 संक्रमित सक्रिय मामले हैं जिसमें से 34,119 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 1,82,242 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,48,123 लोगों की होम आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है.”

आईसीयू बेड बढ़ाने का निर्देश 
राज्य गृह मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा, “मुख्यमंत्री जी ने ICU के बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी इन बड़े शहरों में ICU बेड बढ़ाने की आवश्यकता है. इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी रूप से क्रियाशील करने के निर्देश भी दिए हैं.”