यूपी के नोएडा में कोरोना संक्रमित 10 नए मरीज मिले, कुल मामलों की संख्या 63,022 हुई

    Loading

    नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद गौतमबुद्ध नगर (Noida) में आज कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19 Updates) के 10 नये मामले सामने आये जबकि 26 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से अब तक 466 लोग की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

    जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण के 10 मरीज पाए गए है जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 63,022 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि जनपद में 26 लोगों के ठीक होने के बाद से अब तक 62,375 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

    उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों व होम आइसोलेशन में 119 मरीजों का उपचार चल रहा है। दोहरे ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 466 है। (एजेंसी)