Magh-Purnima
Pic Credit: ANI

    Loading

    प्रयागराज: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttar Pradesh and Uttarakhand) में भक्तों (Devotees) ने शुक्रवार को ‘माघ पूर्णिमा’ (Magh Purnima) के अवसर पर पवित्र स्नान किया। इस अवसर पर, प्रयागराज जिला प्रशासन (Prayagraj District Administration) ने त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) पर भक्तों पर फूलों की पंखुड़ियों (Flower Petals) की वर्षा की।

    प्रयागराज और हरिद्वार (Haridwar) में भक्तों ने पानी में दीये (दीपक) (Lamp) चढ़ाकर पवित्र अवसर को मनाया। माघ पूर्णिमा जनवरी और फरवरी के महीनों के आसपास मनाई जाती है और इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।