UP: BJP MLA Surendra Singh cut ticket, announced to contest as an independent
File

Loading

बलिया (उप्र). भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने नये कृषि कानून (Farm Laws) के विरोध में हो रहे देशव्यापी किसान आंदोलन (Farmers Protest) को ‘देश विरोधी ताकतों का प्रायोजित धरना’ करार देते हुए दावा किया कि इस आंदोलन को विदेशों से पैसा मिल रहा है।

जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सिंह ने बृहस्पतिवार रात अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘किसान आंदोलन को देखकर लगता है कि यह देश विरोधी ताकतों के द्वारा प्रायोजित धरना है और इसको विदेश से पैसा मिल रहा है।” उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि ‘‘जिस तरह से विदेशी ताकतें शाहीनबाग में आंदोलन को हवा दे रही थीं, उसी तरह नये कृषि कानून के विरोध में हो रहे देशव्यापी किसान आंदोलन को विदेशी ताकतें हवा दे रही हैं।” सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘विदेशी ताकतें आंदोलन की आड़ में देश को अस्थिर करना चाहती हैं। आंदोलन में खालिस्तानी चिंतन वाले ही बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को देश विरोधी सोच रखने वाली ताकतों को रौंदते हुए आंदोलन को कुचलना चाहिए और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटना चाहिए।”