Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गयी तथा 59 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित चार और लोगों की मौत हो गई । रिपोर्ट में कहा गया है कि गोरखपुर, उन्नाव, औरैया तथा ललितपुर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है।

    इसके अनुसार राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22704 हो गई है।   रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 59 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा आठ नये मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं।   

    रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 संक्रमित 1479 मरीजों का इलाज किया जा रहा है । इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में दो लाख 35 हजार 959 नमूनों की जांच की गई।   राज्य में अब तक कुल 1707502 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1683319 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।