Nearly Rs 77 lakh worth of assets attached to gangsters: Noida Police

Loading

 मथुरा.  उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीते दिनों कोरोना वायरस महामारी के नाम पर प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री राहतकोष में चार लाख रुपये की राशि के फर्जी चैक जारी करने वाले एक भाजपा तथा दो सपा नेताओं के खिलाफ उप जिलाधिकारी द्वारा मथुरा कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक गौड़, सपा से ही जुड़े यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव विभोर गौतम और भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी के सदस्य राजकुमार रावत ने वाहवाही लूटने के लिए फर्जी चैक जारी किये। कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कराई जाएगी तथा उसके पश्चात अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।